ads
15 Apr, 2020
24 घंटे में कोरोना के 8 मरीज, कुल 27 पॉजिटिव
admin Admin

रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को एक बार फिर झारखंड में कोरोना के 3 और मरीज मिले हैं। सोमवार को भी देर शाम रिम्स में हुई जांच में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में राज्‍य में 8 नए मरीज मिलने से खलबली मच गई है। अबतक कुल 27 करोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के हॉट स्पॉट बनते जा रहे रांची के हिंदपीढ़ी में आज फिर दो नए मामले सामने आए। जबकि एक मामला सिमडेगा से संक्रमण का मिला है। सोमवार को हिंदपीढ़ी से तीन तथा बोकारो में एक नए मरीज मिले हैं। इसी तरह, गिरिडीह में भी एक नया मरीज मिला है। स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदपीढ़ी में तीन अन्य युवकों में संक्रमण मिला है। तीनों 35 से 45 वर्ष आयुवर्ग के हैं। बताया जाता है कि इसमें 35 वर्षीय युवक हिंदपीढ़ी के उस मरीज के संपर्क में आया था, जिसकी मौत तीन दिन पूर्व हो गई थी। वहीं, गिरिडीह की 55 वर्षीय महिला में संक्रमण पाया गया। यह उस मरीज की मां है, जिसका इलाज कोडरमा में चल रहा है। बोकारो का 27 वर्षीय नया मरीज गोमिया स्थित साड़म का निवासी है, जहां पहले ही कई मरीज मिल चुके हैं तथा जिनमें एक की मौत भी हो गई है।-

अभी तक एक भी मरीज ठीक नहीं

इसी के साथ झारखंड में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इनमें दो की मृत्यु हो गई। 25 मरीजों में संक्रमण बरकार है और अभी एक भी मरीज संक्रमण से मुक्त नहीं हुआ है। झारखंड के लिए राहत की बात यह है कि जो भी नए मरीज मिले हैं वे उन जगहों से ही मिले हैं जहां कोरोना के मरीज पहले से मिल चुके हैं। ऐसे चार स्पॉट के अलावा नई जगहों पर कोरोना का संक्रमण अभी नहीं मिला है। 

झारखंड में फिर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सोमवार को रिम्‍स में सैंपल जांच के दौरान ये मामले सामने आए। इस तरह अबतक झारखंड में कुल 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। रिम्स में सोमवार को जांचे गए 178 सैंपलों में पांच पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। जबकि बाकी 173 सैंपल नेगेटिव मिले हैं। रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने 24 घंटों मे 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की है। बताया गया है कि मंगलवार को तीन और सोमवार को मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में 5 रांची के हिंदपीढ़ी, एक गिरिडीह, एक सिमडेगा व एक बोकारो से संबद्ध हैं।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US