ads
09 Apr, 2020
लॉक डाउन में शिक्षण संस्थान आ रहे आगे, कर रहे गरीबों की मदद
admin Admin

बिश्रामपुर : बिश्रामपुर प्रखण्ड के कधवन स्थित पहर गेरूआ ग्राम के  मॉडर्न रॉयल पब्लिक स्कूल की ओर से गरीबो असहाय को राहत सामग्री दिया गया। दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों के बीच लॉकडाउन रहने के कारण परेशानी बढ़ गई है, मगर अब समाज सेवा के क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान  बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे है,  जिनके वजह से राहत मिल रही है।  जो मजदूर सैकडों किलो मीटर  से पैदल पाँव चल कर आ रहे हैं, उनके लिए रेहला थाना क्षेत्र में गढ़वा पलामू सीमा पर रात दिन लंगर की व्यवस्था की गई है ताकि कोई भूखा ना रहे । क्षेत्र के अन्य कई लोग भी बढ़ चढ़ कर सेवा भाव मे लगे हुए है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US