ads
29 Jun, 2019
अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है बरवाडीह स्थित समुदायक स्वास्थ्य केंद्र
admin Admin

बरवाडीह : बरवाडीह स्थित समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का तो इलाज किसी तरह हो रही है लेकिन अस्पताल ही मरीज के अवस्था मे है. बेहद जर्जर हालत में अस्पताल की इमारत कभी भी किसी अप्रिय घटना को आमंत्रण दे सकती है. अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. कमरों में पंखे भी काम नहीं करते है और  यहाँ आने वाले मरीजों ने बताया कि अस्पताल में दवाएं तो मिलतीं है कुछ-कुछ लेकिन उन्हें महंगी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती हैं. सरकारी उदासीनता की वजह से अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US