ads
24 Mar, 2020
तमाड़ के मस्जिद से चीन, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के 11 नागरिक पकड़ाये
admin Admin

रांची : राजधानी रांची के तमाड़ के रणगांव के एक मस्जिद से 11 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है. सभी चीन, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के नागरिक हैं. सभी को कोरनटाइन के लिए मुसाबनी स्थिति कांस्टेबल ट्रेनिंग स्कूल में भेजा है. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी के कागजातों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 11 विदेशी जो चीन, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के नागरिक हैं. यहां एक मस्जिद में पिछले 15-20 दिनों से रह रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी का वीजा पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. मस्जिद से 11 विदेशी नागरिकों के मिलने से आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.   

मिली जानकारी के अनुसार बुंडू डीएसपी को गुप्‍त सूचना मिली थी कि चीन और अन्य कई देश के कुछ मौलवी तमाड़ के रणगांव के पास एक मस्जिद में ठहरे हुये हैं. सूचना के सत्‍यापन के लिए बुंडू डीएसपी ने तमाड़ थाना को गांव भेजा साथ में बीडीओ भी मौजूद थे. पुलिस ने गांव के मस्जिद से  11 विदेशी मुस्लिम नागरिकों को पकड़ा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US