ads
28 Jun, 2019
खिलौना फैक्ट्री में काम कराने ले जा रहे पांच बाल श्रमिक तस्कर के चंगुल से मुक्त
admin Admin

पलामू : पलामू के चैनपुर थाना पुलिस ने पांच बाल श्रमिकों को दलाल के चंगुल से मुक्त कराया है. जानकारी के अनुसार दलाल लियाकत अंसारी सभी पांच बच्चों को दिल्ली के एक खिलौना फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जा रहा था. जिसकी सूचना पर चैनपुर थाना पुलिस ने रबदा गांव से ही सभी बच्चों को रेस्क्यू किया. मामले पर डीएसपी मुख्यालय सुरजीत कुमार ने बताया कि सभी बच्चों को पांच हजार रूपए प्रतिमाह का प्रभोलन देकर मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. जिसको लेकर दलाल को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है. वहीं सभी बच्चों को काउंसलिंग के लिए बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US