02 Oct, 2019
स्वर्गीय अनुराग सिंह स्मृति वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न
admin Admin

मेदिनीनगर:-सामाजिक युवा संगठन युवा जागृति केंद्र की राजहरा कोलियरी समिति के द्वारा आयोजित स्वर्गीय अनुराग सिंह स्मृति वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच गाड़ीगांव और डेंजरस इलेवन (राजहरा कॉलोनी) के बीच खेला गया। इस रोमांचक और संघर्षपूर्ण फाइनल मैच में डेंजरस इलेवन ने गाड़ी गांव की टीम को 24-19, 24-17, 24-23 के सेटों में पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पड़वा थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार तिवारी एवं युवा जागृति केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष राजन सिन्हा उपस्थित थे। खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार तिवारी ने आयोजन के लिए केंद्र की राजहरा समिति को बधाई देते हुए कहा खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है एवं जीवन और बाधाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि युवा जागृति केंद्र आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन पड़वा थाना क्षेत्र में करता रहेगा। मौके पर राजन सिन्हा ने कहा यह टूर्नामेंट स्वर्गीय अनुराग सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित है एवं खेल के माध्यम से युवाओं को संगठित कर केंद्र उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार कर रहा है। राजहरा कोलियरी समिति के अध्यक्ष की पाल ने कहा की राजहरा कोलियरी समिति आगे भी सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। विजेता टीम के कप्तान ओम नारायण शुक्ला ने जीते हुए ट्रॉफी को स्वर्गीय अनुराग सिंह के परिवार जनों को समर्पित किया। गाड़ीगांव के चंचल कुमार को मैन ऑफ द मैच और गाड़ीगांव के ही आशीष द्विवेदी को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी प्रदान की गई। विशेष योगदान के लिए अंपायर श्री अशोक चौहान एवं युवा जागृति केंद्र के नीरज तिवारी को  थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार तिवारी ने  सम्मानित किया। मौके पर श्री उदय सिंह अजय चौहान, छोटू तिवारी, संजय राम,राजहरा कोलियरी मोड़ समिति अध्यक्ष मिकी पाल, उपाध्यक्ष सिद्धांत कुमार चौहान, सचिव अनूप कुमार सुदर्शन, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार चौहान, उप कोषाध्यक्ष राजा शर्मा, समिति संरक्षक राजेश्वर चौहान एवं छोटू तिवारी, मोहित वर्धन, संजीत कुमार, संदीप चौहान, रितनेश ठाकुर, अजमल अंसारी, अशोक चौहान, आनंद चौहान, गौतम चौहान, सनशु चौहान, रोहित शर्मा, अश्विनी कुमार, शुभम सोनी, शुभम कुमार, नीरज चौहान, आदर्श चौहान, आनंद ठाकुर, जयप्रकाश कुमार, अनूप चौहान, मुकेश विश्वकर्मा, गौतम सिंह, प्रिंस सिंह, अकाश कुमार सिंह, विकास यादव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US