ads
02 Oct, 2019
जेल अदालत से पांच कैदी रिहा
admin Admin

मेदिनीनगर:- झालसा के दिशा निर्देश  व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मंगलवार को केंद्रीय कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार ने की । इस मौके पर जेल अदालत में दोष स्वीकृति बयान के आधार पर सजा के अवधि पूर्ण करने पर पांच कैदी को रिहा किया गया । इसमें मनोज कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय से चार लोगों को रिहा किया गया।रिहा किये गए लोगो मे  ददन राम, सोनू प्रसाद गुप्ता,रोहित रंजन व मंटु उरांव को रिहा किया गया।वही एक कैदी मनोज कुमार को राजेंद्र प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय से रिहा किया गया। मौके पर काराधीक्षक प्रवीण कुमार, रिमांड अधिवक्ता,संतोष कुमार पांडेय, प्रकाश रंजन, संजय पांडेय, सचिंद्र कुमार पांडेय, वीणा मिश्रा, इंदु भगत, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रीत रंजन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US