ads
31 Aug, 2019
पिछले बार पारा के डर से थी काले पर पाबंदी, इस बार ना निर्देश ना ही इनकार
admin Admin

मेदिनीनगर : काले कपड़ा पहन कर यदि सीएम के कार्यक्रम में जाने का मन है तो जरूरी नहीं कि आप पुलामू मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित प्रमंडलीय उज्जवला दीदी सम्मेलन में अंदर जा सकते हैं. जबकि पिछले मुख्यमंत्री आगमन के दौरान पारा शिक्षकों के चल रहे आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने कपड़े, बैग से लेकर हर काले चीज पर सख्त मनाही कर दी गई थी. ऐसे में इस बार भले ही कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है. मगर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने ऐसे काले पर पाबंदी से इनकार भी नहीं किया है. हालांकि बिना आइडी कार्यक्रम स्थल में जाना संभव नहीं है. लाभूक समेत महकमा, मिडिया के लिए जहां कार्ड जारी हुए हैं वहीं आम लोगों के लिए आधार, एपिक कार्ड नितांत आवश्यक होंगे. देखना है सीएम के कार्यक्रम में इस बार पलामूवासीयों को गर्मी के साथ प्रशासन की सख्ती पसीने छुड़ाऐगी या सब कुछ सामान्य एवं सम्मानजनक होगा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US