ads
19 Aug, 2019
पलामू मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं : डीसी
admin Admin

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय सदर अस्पताल का नाम बदलने के बाद अब वहां पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पातल का बोर्ड भी लग गया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद ही सदर अस्पताल का बोर्ड हटा दिया गया था। उसके जगह पर पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पातल, मेदिनीनगर का बोर्ड लगा। महाविद्यालय होने से यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। पलामू के उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि अस्पताल के नामकरण के साथ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही यहां के अभ्यर्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पलामू जिला में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल होना पलामूवासियों के लिए गर्व की बात है। पलामू जिले के सदर अस्पताल में पलामू ही नहीं बल्कि समीप के बिहार, उतर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी मरीज आते हैं। चिकित्सा महाविद्यालय की सुविधा मिलने से आमजनों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कनेडी ने कहा कि पलामू की धरती पर मेडिकल कॉलेज होना बड़ी उपलब्धि है। मेडिकल कॉलेज के वर्षो से आमजनों की ओर से मांग उठाई जा रही थी। सरकार के प्रयास से यह सफलता मिली है। इससे सभी को लाभ मिलेगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US