ads
18 Aug, 2019
पूर्व नक्सली कमांडर मलखान समेत 3 वारंटी गिरफ्तार,गए जेल
admin Admin

विश्रामपुर : पूर्व नक्सली कमांडर सुरेंद्र बैठा उर्फ मलखान समेत तीन स्थायी वारंटियों को विश्रामपुर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विश्रामपुर थाना प्रभारी श्रीभगवान सिंह ने बताया कि गौरा गांव निवासी माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर सुरेंद्र बैठा उर्फ मलखान समेत घासीदाग गांव के स्थायी वारंटी गिरिजा ठाकुर व फूलचंद भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूर्व नक्सली मलखान के खिलाफ

एक पुराने केस में न्यायालय की ओर से कुर्की वारंट निर्गत किया गया था। बताया कि एक टीम गठित कर पूर्व नक्सली की गिरफ्तारी की गई है। मौके पर नावाडीह ओपी प्रभारी रवि रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस वारंटी की गिरफ्तारी को ले सघन अभियान चला रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US