12 Aug, 2019
डेडिकेटेड एकेडमी की नई पहल, अब पर्यावरण संरक्षण में छात्र भी निभाएंगे अपनी भूमिका
admin Admin

मेदिनीनगर : पेड़ काटकर बड़े बड़े इमारत खड़े करते समय ये अंदाजा नहीं था कि इसके क्या गंभीर परिणाम होंगे. भौतिक विकास के पीछे दौड़ रही दुनिया ने आज जरा ठहरकर सांस ली तो अहसास हुआ कि चमक-धमक के फेर में क्या क्या नुकसान कर लिया गया. इसकी  कीमत अब कैसे चुकाई जाएगी, जवाब सिर्फ एक है. पेंड लगाएं जीवन बचाएं. इस मुहिम में कई सामाजिक संस्था बढ़ चढ़ कर भूमिका निभा रहे हैं, तो फिर  पलामू में कम समय मे कीर्तिमान स्थापित करने वाला शिक्षण संस्थान डेडिकेटेड एकेडमी कैसे पीछे रहता. पर्यावरण विद कौशल किशोर जायसवाल, कमांडेंट,शिक्षाविद, पूर्व सैनिक, समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में लिलुआ करम स्थित मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर महाविद्यालय परिसर में सैकड़ो पौधे लगाए गये, सभी पौधों का रक्षा करने का संकल्प लिया गया.

मौके पर इंजीनयर विनय मेहता ने पर्यावरण संरक्षण में पेड़ के महत्व को बताते हुए, पेंड लगाने और उसकी रक्षा करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US