ads
07 Aug, 2019
दूषित हो चुका है मेदनीनगर का बड़ा तालाब, खतरे में है अस्तित्व
admin Admin

पलामू : मेदिनीनगर शहर का हृदय माने जाने वाले बड़ा तालाब का अस्तित्व खतरे में है. बड़ा तालाब के हिस्से पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. वहीं नगर निगम की लापरवाही के कारण तालाब पूरी तरह से दूषित हो चुका है, जिससे शहरवासियों में खासा नाराजगी है.

मेदिनीनगर शहर के शाहित समाज चौक स्थित बड़ा तालाब का अस्तित्व आज खतरे में है. कई एकड़ में फैलाया बड़ा तालाब धीरे-धीरे सिमटता जा रहा है. एक तरफ लोगों का अतिक्रमण, तो दूसरी तरफ तालाब में लगातार कचरा और गंदगी के जमाव से तालाब भरता जा रहा है. यही कारण है कि आज तालाब के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है. लगातार शहरवासियों की मांग है कि तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाए, पार्क बनाया जाए ताकि यहां के शहरवासी कुछ पल यहां बिता सकें. मगर आज यह बड़ा तालाब कहीं ना कहीं पूरी तरह से दूषित हो गया है. इस वजह से आसपास रहने वाले लोगों के चापानल और कुआं से दूषित पानी निकल रहा है. शहरवासियों की माने तो बार-बार नगर निगम द्वारा कहा जाता है कि तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, पार्क बनाया जाएगा मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ.

आपको बता दूं कि मेदनीनगर शहर के बीचोबीच स्थित बड़ा तालाब शहर का हृदय माना जाता है. तालाब के दूसरे हिस्से में घांस और जलकुम्भी ने पूरा तालाब पर कब्जा कर रखा है. जिससे पानी का जमाव भी उसमे कम हो गया है. नगर निगम का चुनावी मुद्दा भी बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण था, मगर आज डेढ़ साल बीतने को है अभी तक नगर निगम ने इस ओर कोई पहल नहीं की है. शहरवासियों की मानें तो अब यह तालाब कहानी बनकर रह गई है.

हालांकि इस मामले में मेदिनीनगर नगर निगम के डिप्टी मेयर मंगल सिंह का दावा है कि जल्द ही तालाब का टेंडर करा कर उसमें कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही शहरवासियों को एक बेहतर पार्कनुमा तालाब दिया जाएगा.
अब देखने वाली बात होगी कि डिप्टी मेयर का दावा कितना सच साबित होता है. कब तक बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाता है और शहरवासियों को एक सुंदर पार्कनुमा तालाब बनकर मिलता है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US