ads
07 Mar, 2025
पलामू पुलिस ने बाइक चोरों का किया पर्दाफाश, बड़ी सफलता हासिल
admin Admin

पलामू पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। सदर थाना क्षेत्र के खनवा इलाके में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बड़कागांव निवासी सोनू कुमार बैठा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से एक स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद की जिसके बाद उसकी निशानदेही पर तीन और बाइक की बरामदगी हुई।

इनमें से एक बाइक पटना के दीघा घाट से छठ पूजा के दौरान चोरी की गई थी जबकि दूसरी बाइक शहर के बेलवाटिका इलाके से चुराई गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में एक और आरोपी पंकज कुमार रजक का नाम उजागर किया जो पांकी के तेतराई का निवासी है। सोनू कुमार ने पूछताछ में यह बताया कि चोरी की बाइकें पंकज कुमार रजक उसे दिया करता था।

पुलिस ने इस मामले में सोनू कुमार बैठा और पंकज कुमार रजक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि तीन चोरी की बाइकें पहले ही बेच दी गई थीं। दो बाइक के मालिकों की पहचान हो गई है, जबकि शेष दो बाइक के मालिकों के बारे में जांच जारी है।

सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के अनुसार पंकज कुमार रजक वर्तमान में काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है । उसकी  गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि वह मोटरसाइकिलों को कहां से लाता था और किस प्रकार के नेटवर्क के तहत यह चोरी की घटनाएं अंजाम देता था 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US