ads
27 Feb, 2025
मेदिनीनगर-रांची नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 16 वर्षीय छात्र की मौत
admin Admin

मेदिनीनगर-रांची नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 16 वर्षीय छात्र अर्णव कुमार की जान चली गई। यह घटना उस समय हुई जब अर्णव कुमार अपने दोस्त के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से सुआ कौड़िया गांव में महाशिवरात्रि का मेला देखने गया था। वापसी के दौरान जोरकट के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में अर्णव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त को गंभीर चोटें आईं हैं।

मृतक छात्र अर्णव कुमार, हमीदगंज के धनंजय कुमार का पुत्र था और सेक्रेड हार्ट स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र था। अर्णव के माता-पिता सरकारी नौकरी करते हैं। उसकी मां सरकारी शिक्षक हैं और पिता समग्र शिक्षा में कार्यरत हैं। अर्णव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, और उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, सदर थाना पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घटना के बाद जब शव घर पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्कूल के शिक्षक भी अर्णव के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। अर्णव के सहपाठी भी इस दुखद खबर से स्तब्ध हैं और इस त्रासदी ने पूरे स्कूल को गहरे शोक में डाल दिया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US