ads
18 Feb, 2025
पोते की शादी में जा रहे दादा की दर्दनाक मौत
admin Admin

पलामू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवइया निवासी मुसाफिर साव के रूप में हुई है। वे अपने नाती के साथ शादी के समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

यह घटना पाटन थानाक्षेत्र के कुड़वा-बैदा मुख्य मार्ग पर हुई, जब मुसाफिर साव अपने नाती के साथ कमांडर जीप से लामीपतरा से मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी जा रहे थे। जीप को उनका नाती चला रहा था, लेकिन अचानक बैदाकला करमाही पुल के पास जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में मुसाफिर साव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इस घटना के बाद पाटन के जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने इस मार्ग की खस्ता हालत पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि बैदाकला करमाही सड़क के किनारे फ्लैंक नहीं भरा गया है, जिससे सड़क की दोनों ओर खाई बन गई है। इसके कारण हालिया दिनों में इस मार्ग पर चार और सड़क हादसे हो चुके हैं। संग्राम सिंह ने पुल की ऊंचाई को भी एक बड़ा खतरा बताया, जिससे सामने से आ रहे वाहनों का दिखाई नहीं देना एक और प्रमुख कारण बन रहा है।

जिला परिषद सदस्य ने इस सड़क के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले संवेदक और इंजीनियर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो बैदाकला चौक को जाम कर दिया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US