ads
17 Feb, 2025
भूमिहार समाज के उन्नति हेतु एक दिवसीय बैठक संपन्न
admin Admin

भूमिहार समाज के शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान को लेकर आज पाटन के सकलदीपा दुर्गाबाड़ी प्रांगण में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था।

बैठक में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ शैक्षणिक उन्नयन ट्रस्ट के कई पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बैठक के दौरान समाज की उन्नति के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, करियर काउंसलिंग, और जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

प्रदेश अध्यक्ष अमन सिंह ने कहा, "समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण साधन है। हमें एकजुट होकर अपने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। भूमिहार समाज की उन्नति तभी संभव है जब हमारे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाएंगे।"

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, बुद्धिजीवियों एवं युवाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। बैठक के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि समाज के प्रत्येक युवा को उचित मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US