ads
16 Feb, 2025
द कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, इंदर सिंह नामधारी बोले— "स्वास्थ्य ही असली धन"
admin Admin

मेदिनीनगर:– रेडमा पांकी रोड स्थित द कराटे एकेडमी में बेल्ट ग्रेडिंग समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपनी शानदार कराटे प्रदर्शन कला का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूरी - इंदर सिंह नामधारी

 

कार्यक्रम में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए इंदर सिंह नामधारी ने कहा,

"कोई भी दवा वर्जिश (व्यायाम) से बेहतर नहीं हो सकती, यह सबसे किफायती और प्रभावी उपाय है। अगर आपका शरीर स्वस्थ है, तो आप सबसे धनी व्यक्ति हैं।"

 

उन्होंने खासतौर पर एकेडमी की छोटी बच्चियों की तारीफ करते हुए कहा कि वे बिना किसी डर के अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं, जो यह दर्शाता है कि आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बच्चियों से आग्रह किया कि वे कराटे की ट्रेनिंग लें, ताकि वे किसी भी तरह की छेड़खानी या अनहोनी से खुद की रक्षा कर सकें।

 

12 वर्षों से कराटे ट्रेनिंग दे रही है एकेडमी

 

द कराटे एकेडमी के निर्देशक सुमित बर्मन ने कहा कि वे पिछले 12 वर्षों से पलामू जिले में कराटे की ट्रेनिंग दे रहे हैं। यहां के कई खिलाड़ी खेलो इंडिया, एस.जी.एफ.आई. जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा, कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

 

बेल्ट पदोन्नति प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची

 

इस अवसर पर एकेडमी के कई खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और प्रदर्शन के आधार पर नई बेल्ट रैंकिंग प्रदान की गई:

 

येलो बेल्ट – वेद प्रकाश, शिवांश वात्सल्य

 

ऑरेंज बेल्ट – ज्योति कुमारी, सुशांत कुमार, तमन्ना शरण, श्रीकांत कुमार सिंह, सत्यम कुमार ठाकुर

 

ग्रीन बेल्ट – भार्गव दुबे, श्री आयुष्मान, स्नेहा कुमारी, अनामिका मेहता, अन्वी पांडे, रोशन कुमार

 

ब्लू बेल्ट – रिशु राज डांगी, आदित्य अविनाश सूर्या

 

पर्पल बेल्ट – डी. कार्तिकेय, अफजल आलम, अर्पित राज, प्रियांशु कुमार, शौर्य शुक्ला, रोहित कुमार, डी. विष्णु हसन

 

ब्राउन थर्ड बेल्ट – सम्यक स्नितिक, राहुल कुमार, समीर कुमार, उमंग दुबे, अंशिका प्रिया

 

ब्राउन सेकंड बेल्ट – सौभाग्य सिद्धार्थ

 

ब्राउन फर्स्ट बेल्ट – काजल कुमारी

 

इस कार्यक्रम का संचालन द्रोणाचार्य तीरंदाजी अकादमी के प्रशिक्षक अमरेश कुमार ने किया। पलामू गतका संघ के सह सचिव दिपेंद्र कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US