ads
13 Feb, 2025
सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं : रामदास
admin Admin

नीलाम्बर पीताम्बरपुर:- देश के सुप्रसिद्ध संगमतट प्रयागराज में 144 साल बाद लगनेवाला महाकुंभ मेला में स्नान ,दर्शन  के लिये श्रद्धालुओं का एक जत्था  मनातु प्रखंड  के विभिन्न स्थानों  श्रद्धालुओं ने पदमा से  प्रयागराज के लिए समाज सेवी रामदास साहु ने अपने खर्चे से दो बसें को भगवा झंडा दिखाकर एवं श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र देकर रवाना किया। मौके पर उन्होंने कहा कि  अपने गृह प्रखंड क्षेत्र के
 श्रद्धालुओं को 2 बसों में तीर्थ स्थल दर्शन हेतु भेजा जा रहा है।यह जत्था बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी काशी, माँ विंध्यवासिनी देवी के विंध्याचल, श्रीराम की  जन्मभूमि अयोध्या होते हुए विश्व की सुप्रसिद्ध मेला महाकुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचेंगी। साथ ही कहा कि महाकुम्भ का धार्मिक महत्व विशेष है वैसे कुम्भ मेला पहला अर्द्धकुंभ मेला जो 6 साल में और  दुसरा कुम्भ 12 साल में आता है किंतु  इस वर्ष लगने वाले महाकुंभ मेला  144 साल बाद एक बार आया है।हमने सुनिश्चित किया है कि आर्थिक अभाव के कारण कोई भी धर्मपरायण लोग इस महाकुम्भ में शामिल होने से वंचित नही रहे।इसी सोच के तहत हमने अपने गांव घर 
के श्रद्धालुओं  जनता को कुम्भ दर्शन सहित हम सभी धर्मनगरी काशी, विंध्याचल और अयोध्या के लिए भेजा गया है। मेरे पास भगवान का दिया जो भी धन है उसे धार्मिक कार्यों में कुछ अंस हमेशा धार्मिक कार्यों लगाने काम करते रहते हैं। उन्होंने अपने शुभकामना देते हुए सभी को कुशल पूर्वक घर वापसी की कामना भगवान से की राजदेव राम पिंटू साहू लक्ष्मण साव, द्वारिका साव ,गुड्डू सिंह सुनील मेहता, रविंद्र साहू, गौरी यादव, पूनम देवी काजल देवी, मनोरमा देवी ,सावित्री देवी, पचु साव , भोला साव धीरेंद्र कुमार ,सुरेंद्र सिंह, टेनी प्रजापति सहित सैकड़ो  श्रद्धालुगण, यात्री उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US