ads
03 Feb, 2025
रेहला में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र
admin Admin

रेहला स्थित संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक पूजा पंडाल और मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा इस वर्ष क्षेत्र में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। स्थानीय निवासियों के अलावा दूर-दूर से श्रद्धालु और दर्शक इसे देखने पहुंचे।

 

स्कूल निदेशक साइमन मैथ्यू एस्ले ने बताया कि इस अद्वितीय पूजा पंडाल और प्रतिमा निर्माण के लिए विशेष रूप से कारीगरों को बुलाया गया था। इस निर्माण कार्य में 15 दिनों से अधिक का समय लगा और इसे बेहतरीन डिजाइनों और डिजिटल लाइटिंग से सजाया गया।

 

उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन हर वर्ष इस आयोजन को और भव्य बनाने का प्रयास करता है। सरस्वती पूजा की तैयारियां एक माह पूर्व से ही प्रारंभ कर दी जाती हैं, ताकि भव्यता और भक्ति का समावेश बेहतर तरीके से किया जा सके।

 

भक्ति जागरण एवं विसर्जन का आयोजन

 

मंगलवार की शाम छह बजे से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर मां सरस्वती की आराधना की। प्रतिमा विसर्जन बुधवार को धूमधाम से किया जाएगा।

पूजा आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्राचार्य मोनिका एक्का, नूतन कुजूर, संजय तिवारी, प्रीति चौरसिया, जोस्मिता लाकड़ा, ऊषा रोमिता, फिलिसिया तिर्की, मनीष गुप्ता, संजय कुजूर, अल्बीना एक्का, इबरार अंसारी, प्रतिमा कुमारी, भूषण मिंज, गौतम कुमार, पूनम खलखो, नितेश मिश्रा, आबिद अंसारी, नेहा तिर्की, प्रियांजली शुक्ला सहित विद्यालय के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US