ads
28 Jan, 2025
विकास की नई पहल: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
admin Admin

सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के बकोरिया पंचमा हरिजन टोला में मंगलवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने शीला पट पर नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। यह सड़क हरिजन टोला बैजनाथ रजक के घर से दुर्गा बाड़ी होते हुए कमारू तक बनाई जाएगी।

 

इस मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क यहां के निवासियों को मुख्य शहर से जोड़ेगी, जिससे लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में लाभ होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के हर तबके का उत्थान करना है।

अपने संबोधन में विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अक्सर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज में मतभेद पैदा करने की कोशिश करता है और वोट की राजनीति करता है। लेकिन अब जनता उनकी मंशा को भली-भांति समझ चुकी है और ऐसे हथकंडे सफल नहीं होंगे।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक प्रमोद यादव, मुखिया संतोष उरांव, इंद्रदेव उरांव, संदीप उरांव, गुरु नाम ठाकुर, मोहम्मद नाजिम, पिंटू आलम, अयोध्या प्रसाद, सत्येंद्र बैठा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US