ads
21 Jan, 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
admin Admin

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर महाविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज अध्यक्ष आकाश वर्मा के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में परिषद ने महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की है। इसमें गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था, सभी विद्यार्थियों के लिए कॉलेज आईडी कार्ड का निर्माण, विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति अनिवार्यता और क्लास रूटीन का प्रकाशन शामिल हैं। इसके साथ ही, सेमेस्टर 3 (सत्र 22/26) और सेमेस्टर 2 (सत्र 23/27) के विद्यार्थियों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा को शीघ्र कराने की मांग की गई है।

परिषद ने महाविद्यालय परिसर में शौचालयों की नियमित सफाई और बीबीए, एमबीए एवं एमकॉम विभाग के शिक्षकों और स्टाफ के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने की भी मांग उठाई।

इस अवसर पर मदीनीनगर नगर के कार्यालय मंत्री उत्कर्ष तिवारी ने कहा, "परिषद ने इन सभी समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की है। यदि 7 दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो परिषद आंदोलन करेगी।"

कॉलेज मंत्री खुशबू कुमारी ने महाविद्यालय प्रशासन पर समयबद्धता में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, "वर्तमान प्राचार्य के लचर रवैए के कारण महाविद्यालय गर्त में जा रहा है। यदि उन्होंने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो परिषद मजबूर होकर आंदोलन करेगी।"

इस ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला संयोजक नितीश दुबे, कॉलेज उपाध्यक्ष आदर्श थापा, कॉलेज सह मंत्री अभिषेक कुमार, सचिन तिवारी, अनुराग पांडे और सचिन कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US