ads
20 Jan, 2025
पलामू पुलिस ने शातिर बाइक लुटेरे को दबोचा, अपाची बाइक पर स्प्लेंडर का नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था
admin Admin

पलामू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर बाइक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी की पहचान तरहसी प्रखंड के पातिल पाठक पगार निवासी 19 वर्षीय पवन सिंह के रूप में हुई है।

वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया आरोपी

तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार को सरैया मझगांवा के अमानत पुल पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक अपाचे बाइक सवार व्यक्ति को रोका गया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा।

जांच के दौरान पता चला कि अपाचे बाइक पर जो नंबर प्लेट लगी थी, वह स्प्लेंडर प्लस बाइक का था। जब इंजन और चेसिस नंबर की जांच की गई तो दोनों नंबर अलग-अलग पाए गए। इससे मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ शुरू की।

28 सितंबर को हुई थी लूट

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि यह बाइक उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 28 सितंबर को लातेहार जिले के बरवाडीह क्षेत्र में लूटी थी। लूट की यह घटना पुरानी बस्ती निवासी रंजीत कुमार के साथ हुई थी। आरोपी ने बताया कि लूटपाट के दौरान उसने और उसके साथियों ने चाकू दिखाकर रंजीत से बाइक छीन ली थी।

अन्य आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तार

तरहसी पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस संबंध में लातेहार जिले के बरवाडीह थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US