ads
08 Jan, 2025
ठंड से ठिठुरते लोगों की मदद के लिए आगे आए समाजसेविका नेहा मानवी और संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव
admin Admin

मेदिनीनगर:– लेस्लीगंज और आसपास के इलाकों में ठंड के कारण परेशान लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित करने का कार्य समाजसेविका नेहा मानवी के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव का विशेष सहयोग रहा। नेहा मानवी और उनकी टीम ने पोखराहा खुर्द, चुकरु, सुआ कौड़ियां, चियांकी हवाई अड्डा और स्टेशन जैसी कई जगहों पर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए।

 

ठंड से कांपते लोगों की परेशानियों को देखकर नेहा मानवी ने यह पहल शुरू की। उन्होंने स्थानीय नागरिकों और समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे आगे आएं और गरीबों की मदद के लिए कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री दान करें। नेहा ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति इस सर्दी में ठंड से परेशान न हो। इस अभियान में जितने भी लोग हमारे साथ जुड़े हैं, मैं उन सभी का दिल से धन्यवाद करती हूं।"

 

इस अभियान में चेयरमैन अविनाश देव के साथ डीके पासवान, श्रीधी राज, अभिमान राज, सलोनी गुप्ता, रीना गुप्ता, अभियंश गुप्ता, और गीता सोनी ने सक्रिय रूप से योगदान दिया। उनकी टीम ने ठंड में जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US