ads
29 Dec, 2024
झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन और ऑटो चालक महासंघ ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, समस्याओं का समाधान कराने पर जताया आभार
admin Admin

पलामू: झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन और झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के पलामू जिला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मजदूर नेता और महासंघ के केंद्रीय संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में झारखंड सरकार के माननीय वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर उर्फ चुन्नू राम जी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर वित्त मंत्री का स्वागत शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। महासंघ ने उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्री जी ने पलामू जिले के ऑटो चालकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान कराने में जो तत्परता दिखाई है, वह सराहनीय है।

 

छह दिनों तक आंदोलनरत थे ऑटो चालक

 

पिछले दिनों पलामू जिले के ऑटो चालक जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान और ट्रैफिक इंचार्ज की मनमानी के खिलाफ सर्द मौसम में लगातार छह दिनों तक आंदोलनरत रहे। महासंघ ने न्याय की गुहार झारखंड सरकार के वित्त मंत्री से लगाई थी। मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जनहित में जिला प्रशासन से वार्ता कर ऑटो चालकों के लिए राहत दिलाई। महासंघ के केंद्रीय संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह ने इस फैसले को पलामू जिले के लिए गर्व की बात बताया।

 

आम जनता के हित में लिया निर्णय

 

मजदूर नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ऑटो चालकों, मजदूरों, किसानों, छात्रों और आम जनता की समस्याओं को न केवल सुना, बल्कि उनके दर्द को समझते हुए समाधान के लिए ठोस कदम उठाए। उनकी इस संवेदनशीलता ने यह साबित किया कि वे अपने पद की जिम्मेदारियों को निष्ठा और समर्पण से निभा रहे हैं। महासंघ ने उनकी इस पहल को पलामू जिले के लिए गौरवपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे जवाबदेह नेता झारखंड को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दिलाने में सहायक साबित होंगे।

 

भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन

 

इस मौके पर महासंघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री जी से भ्रष्ट ट्रैफिक इंचार्ज की मनमानी और तानाशाही से राहत दिलाने की अपील की। मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भरोसा दिलाया कि उनके कार्यकाल में पलामू जिले सहित पूरे झारखंड में मजदूरों, किसानों और ऑटो चालकों के कानूनी अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी अधिकारी की ओर से ऐसी शिकायत पाई जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

महासंघ ने किया मंत्री का धन्यवाद

 

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई ने ऑटो चालकों और आम जनता के हितों की रक्षा की है। मौके पर महासंघ के जिला अध्यक्ष रामाकांत दुबे ने कहा कि मंत्री जी की पहल ने मजदूरों और ऑटो चालकों के स्वाभिमान को कायम रखा है।

 

इस अवसर पर महासंघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें अनुज मिश्रा, अरविंद राम, सुमंत गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, रणजीत सिंह और शंभू प्रसाद सहित अन्य सदस्य शामिल थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US