ads
03 Aug, 2019
पलामू बस स्टैंड को शिफ्ट करने पर उहापोह की स्थिति बरकरार, दुकानदारों ने जताया विरोध
admin Admin

पलामू : कई सालों से मेदिनीनगर शहर में बस स्टैंड के स्थान को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है.  एक बार फिर बस स्टैंड को छः मुहान से बैरिया शिफ्ट कराने की कोशिश जारी है.  कुछ लोग इसे अच्छी पहल मान रहे तो कुछ लोग विरोध जता रहे हैं, 2005 -06 में विधानसभा स्पीकर रहते हुए इंदर सिंह नामधारी ने बैरिया में बस स्टैंड की आधारशिला रखी थी.

99 .4 लाख के लागत से बनने वाले स्टैंड में गंगा कंस्ट्रक्शन द्वारा करीब 44 लाख रुपये निकासी कर काम करवाया जा रहा था.  लेकिन जांच में गुणवत्तापूर्ण कार्य ना होने की वजह से काम को रोक दिया गया, और तब से अभी तक कई बार स्टैंड को बैरिया शिफ्ट करने की कोशिश की जाती रही है. लेकिन  इस बार उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि की पहल पर  स्टैंड को बैरिया ले जाने को जहां कई लोग राहत भरा कदम मान रहे थे, वहीं स्टैंड के दुकानदार ,होटल संचालक, मोटर मिस्त्री यूनियन समेत कई लोग विरोध जता रहे हैं.

उनका मानना है कि बस स्टैंड बैरिया जाने पर सैकड़ो लोगों का रोजगार छीन जाएगा, विधायक आलोक चौरसिया भी उन्हें समर्थन देकर बस स्टैंड को यथावत रहने देने की बात कही है . जिसके बाद बैरिया के ग्रामीण आक्रोशित हो गये, आलोक चौरसिया पर विकास कार्य ना करने का आरोप लगाते हुए बस स्टैंड मामले में दखल देने का विरोध जताया, बैरिया के लोगों का मानना है कि बस स्टैंड बैरिया आने से जहां शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं बैरिया का विकास होगा. लोगो को रोजगार भी मिलेगा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US