ads
18 Dec, 2024
व्यवसायियों के साथ अन्याय नहीं सहूंगी: अरुणा शंकर
admin Admin

प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने नगर निगम द्वारा फुटपाथ व्यवसायियों और दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस समय में, जब गरीब और छोटे व्यवसायी पहले से ही कठिन परिस्थितियों में जी रहे हैं, उनके प्रतिष्ठानों को हटाने और तोड़फोड़ करने का निर्णय पूरी तरह से असंवेदनशील है।

 

महापौर अरुणा शंकर ने निगम के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस तरह की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। उन्होंने कहा, "ठंड के मौसम में व्यवसायियों को और परेशान करने की बजाय नगर निगम को अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल बांटने पर ध्यान देना चाहिए। हमारे समय में प्राथमिकता के तौर पर यह काम होता था।"

 

अरुणा शंकर ने आगे बताया कि हाल ही में वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि 15 तारीख के बाद व्यवसायियों के साथ बैठक होगी, जिसमें इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने नगर आयुक्त से आग्रह किया कि इस बैठक तक किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया जाए।

 

महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निगम ने व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों को जबरदस्ती तोड़ा, तो सभी व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं खुद व्यवसायियों के साथ खड़ी रहूंगी। यदि निगम ने व्यवसायियों की भावना को नहीं समझा और मनमानी की, तो राजनीतिक और व्यवसायिक संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।"

 

अरुणा शंकर ने आशा जताई कि नगर निगम व्यवसायियों की कठिनाइयों को समझते हुए एंक्रोचमेंट ड्राइव को फिलहाल स्थगित करेगा और किसी ठोस समाधान के लिए बातचीत का रास्ता अपनाएगा।

 

व्यवसायियों की मांगें

 

1. एंक्रोचमेंट ड्राइव को स्थगित किया जाए।

 

 

2. बैठक के माध्यम से समस्या का हल निकाला जाए।

 

 

3. ठंड के इस मौसम में अलाव और कंबल वितरण को प्राथमिकता दी जाए।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US