ads
18 Dec, 2024
चेरो मिलन सम्मान समारोह सह महाजुटान सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक,स्वागत समिति का गठन
admin Admin

बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत के अमडिहा चंद्रदाहा बाजार टांड़ में खुरा पंचायत के पूर्व मुखिया हुलास सिह चेरो की अध्यक्षता में 20 शुक्रवार को चेरो समाज की महाजुटान चेरो मिलन सह स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारी हेतु अंतिम दौर की बैठक कर आपसी विचार विमर्श व चर्चा हुई।कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक में समाज के अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई।बैठक में झारखंड समेत दूसरे प्रदेश से चेरो समाज के लोगों को जुटाने की निर्णय लिया गया।इसके लिए सभी को अलग-अलग रूप से आमंत्रित किया गया।चेरो महासम्मेलन में 6000 से अधिक लोगों को आमंत्रित कर जुटाने का अनुमान है।कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर पर है।कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के एकमात्र चेरो समाज के लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह को मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथि के रूप में चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक दुद्धी (उत्तर प्रदेश) के हरिराम चेरो, डॉ वीरेंद्र सिंह चेरोसमाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,प्रदीप सिंह कार्यपालक अभियंता महासंघ की राष्ट्रीय संरक्षक समेत पूरे प्रदेश से चेरो महासंघ के कई पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम को लेकर आगंतुक अतिथियों के स्वागत के लिए एक अलग टीम बनाई गई।जो कार्यक्रम स्थल के बाहर आने वाले अतिथियों के स्वागत करेंगे।वही कार्यक्रम के दिन सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर अन्य कई विषय पर चर्चा हुई।बैठक में मुखिया बिपिन बिहारी सिंह,मंत्युजय सिह ,आशुतोष सिह ,देवराज सिह,अनिल सिह , राज महेन्द्र सिह , बलराम सिह , दुखन सिह ,चन्द्रशेखर सिह ,अमीत सिह,कुन्दन सिह,अशोक सिह ,बुदेश्वर सिह ,नंद लाल सिह,अभय सिह,बिनय सिह ,गंग्रेश्वर सिह संजय सिह ,मुन्ना सिह चेरो समेत समाज के लोग शामिल थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US