ads
05 Dec, 2024
बरवाडीह में दो आभूषण दुकानों में चोरी, लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ
admin Admin

बरवाडीह: बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में चोरों ने बीती रात दो आभूषण दुकानों का शटर तोड़कर लाखों के आभूषण और नकदी चोरी कर लिया। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़ित दुकानदार पवन सोनी (मां मनसा अलंकार) और सुशील सोनी (मुन्नी लाल अलंकार) ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

 

दुकानदारों ने बताया कि बाजार में शाम के समय दुकानों को बंद करके सभी व्यापारी घर चले जाते हैं। शुक्रवार सुबह पवन सोनी को सूचना मिली कि उनकी दुकान खुली हुई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों दुकानों का शटर टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी दूसरे दुकानदार सुशील सोनी को दी।

 

तिजोरी तोड़ नकदी और आभूषणों की चोरी

 

दुकानों के अंदर पहुंचने पर दोनों व्यापारी दंग रह गए। तिजोरी टूटी हुई थी और उसमें रखा नकदी और आभूषण गायब था। चोरों ने अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों को भी तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया, ताकि कोई सबूत न बचे।

 

चोरों की चालाकी

 

दुकानदारों के अनुसार, चोरों ने घटना को बड़े शातिर तरीके से अंजाम दिया। उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों और मॉनिटर को नष्ट किया और फिर शटर तोड़कर तिजोरी में रखा सामान उड़ा लिया।

 

पुलिस जांच में जुटी

 

घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US