ads
27 Nov, 2024
छतरपुर प्रखंड के दिनादाग पंचायत में आगजनी पीड़िता को मिली मदद
admin Admin

छतरपुर प्रखंड के दिनादाग पंचायत स्थित दिनादाग गाँव में मंगलवार शाम को युवा यादव समाज के सदस्यों ने आगजनी की घटना से प्रभावित पीड़िता से मुलाकात की। 24 नवंबर को खलिहान में लगी भीषण आग में इंदु कुंवर, दीपू यादव, और सरयू यादव की लगभग 500 बोझा धान की फसल जलकर राख हो गई थी। इस घटना से पीड़ित इंदु कुंवर आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं, लेकिन युवा यादव समाज ने उनकी मदद का हाथ बढ़ाया।

युवा यादव समाज की टीम ने इंदु कुंवर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही समाज के लोगों ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने का भी आश्वासन दिया। युवा यादव समाज ने यह भी कहा कि वे हर संभव मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

बाल विद्या आवासीय विद्यालय के निदेशक सीके यादव ने भी अपनी ओर से एक महत्वपूर्ण पहल की और कहा कि वे इंदु कुंवर के दो बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे। यह कदम पीड़िता के लिए एक नई आशा का संचार करेगा, क्योंकि अब उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।

मुलाकात के दौरान सिलदाग पंचायत के मुखिया उमेश यादव, मनोहर यादव, बसंत यादव, मंटू यादव, सीके यादव, अविनाश यादव, यमुना यादव, अर्जुन यादव, राजेंद्र यादव, गुरुदेव यादव, वीरेंद्र यादव, अनिल यादव, बिंदेश्वर कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव सहित कई समाजसेवी और ग्रामीण उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US