ads
02 Nov, 2024
शहर के युवा स्वस्थ रहेंगे, तभी शहर स्वस्थ रहेगा:अरुणा शंकर
admin Admin

 चैनपुर में एक नए और अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर 'टाइटन कोर फिटनेस सेंटर' का उद्घाटन प्रथम महापौर अरुणा शंकर के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे शहर में लगातार आधुनिक फिटनेस सेंटर खुल रहे हैं, जहां खासकर युवा अपनी सेहत और तंदुरुस्ती का ख्याल रख रहे हैं। अरुणा शंकर ने अपने संबोधन में युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, "जिस शहर के युवा स्वस्थ रहेंगे, वह शहर भी स्वस्थ और संपन्न रहेगा।"

प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने दीपावली के बाद शुरू हो रहे छठ महापर्व की ओर ध्यान दिलाते हुए शहरवासियों से अपील की कि सभी समाजसेवी संस्थाएँ और युवा अपने शहर की सफाई में जुट जाएं, ताकि मां-बहनों सहित सभी श्रद्धालु इस पर्व को खुशी और पवित्रता से मना सकें। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे समाज की गहरी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए सभी का कर्तव्य है कि हम अपने शहर को साफ और सुंदर रखें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि घाटों की सफाई के लिए जिन्हें भी जेसीबी की जरूरत होगी, वे उनसे संपर्क कर सकते हैं, और वह उसे उपलब्ध कराने में पूरी मदद करेंगी।

इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य अतिथि जैसे हीरालाल गुप्ता, शिवम कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, राज गुप्ता, संतोष गुप्ता, कृष्ण प्रसाद, प्रतिमा गुप्ता, सरोज देवी, कन्हाई प्रसाद, सत्यम गुप्ता, ईश्वर चंद्र प्रसाद, किरण देवी, प्रतिमा देवी, रिंकी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने अरुणा शंकर के इस अभियान में सहयोग देने का संकल्प लिया।

अरुणा शंकर का यह दृष्टिकोण और उनकी प्रेरणा निश्चित ही शहरवासियों में जागरूकता और स्वच्छता के प्रति उत्साह को बढ़ावा देगा, ताकि आने वाले छठ महापर्व में सभी श्रद्धालु शांति और स्वच्छता के साथ अपने धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कर सकें।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US