ads
27 Oct, 2024
नीलाम्बर-पिताम्बरपुर के हरतुआ निचला टोला में ट्रांसफार्मर चालू होने से ग्रामीणों में खुशी
admin Admin

नीलाम्बर-पिताम्बरपुर के हरतुआ निचला टोला में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण गांव में बिजली व्यवस्था बाधित थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने समाजसेवी दीपक गिरी को इसकी सूचना दी। दीपक गिरी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग से संपर्क किया और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को ठीक करवाने का प्रयास किया।

 

दीपक गिरी की सक्रियता और प्रयासों के चलते 15 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गांव में फिर से बिजली की आपूर्ति शुरू हुई। ग्रामीणों में इस समस्या के समाधान से राहत और खुशी का माहौल है। इस अवसर पर प्रविन पुरी, कमलेश पुरी, मुकेश पुरी, शंकर बैठा, प्रकाश बसीर मिया, भागीरथी पुरी, संजय गिरी, बालमुकुंद गिरी और दया पुरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US