ads
09 Oct, 2024
नृत्य अकादमी का आगाज: एक नई शुरुआत
admin Admin

मेदिनीनगर स्थित महेंद्र आर्केड में नित्यांगनी डांस अकादमी का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सोनू नामधारी के पुत्र साहेब जी नामधारी ने अकादमी के डायरेक्टर राजन वर्मा को शुभकामनाएं दीं। साहेब जी ने राजन वर्मा को एक कुशल नृत्य शिक्षक बताते हुए कहा कि उनके सिखाए हुए नृत्य से बहुत से लोग प्रभावित हैं।

 

उद्घाटन के दौरान राजन वर्मा ने बताया कि नृत्य, संगीत, और कला आज के समय में हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन गए हैं। बच्चों में बचपन से ही कला के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें उचित प्रशिक्षण देना उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। वर्मा जी ने कहा कि यह अकादमी कम शुल्क में जिले के लोगों को उत्कृष्ट नृत्य प्रशिक्षण प्रदान करेगी और कला के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड निर्देशक रतन रवानी, पंकज लोचन, अशोक प्रसाद, विनय मेहता, कुमारी अर्चना वर्मा, अलका सिंघानिया, श्वेता जैन, सवेरा कला मंच के सचिन, जावेद अहमद, रोहित बजाज, दीपा सराफ, नीतू देवी, रितु कुमारी, और महिला कांग्रेस की सुनीता श्रीवास्तव सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे।

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने नृत्य कला के महत्व और समाज में इसकी भूमिका पर चर्चा की। नित्यांगनी डांस अकादमी, पलामू जिले में कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का एक नया केंद्र बनेगी, जिससे आने वाले समय में जिले के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US