ads
22 Aug, 2024
पांकी से हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस किया बरामद
admin Admin

पांकी :- थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पांकी थाना क्षेत्र के सरईडीह और उलगाड़ा गांव से हुई, जिसमें पुलिस ने दो अवैध देशी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान रंजन कुमार (20 वर्ष), लाल सुरज यादव (26 वर्ष), और गोल्डेन आलम (20 वर्ष) के रूप में हुई है। 

रंजन कुमार, जो सरईडीह गांव का निवासी है, अजय राम का पुत्र है। वहीं, लाल सुरज यादव उलगाड़ा गांव का रहने वाला है और अमलेश यादव का बेटा है। तीसरा अपराधी गोल्डेन आलम, जो गढ़गाँव पिपराटांड का निवासी है, राजिश मियाँ का पुत्र बताया जा रहा है। इन तीनों अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। 

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से दो अवैध देशी कट्टे और 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा, अपराधियों के पास से एक TVS आपाची मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। 

 पुलिस के अनुसार, ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है, ताकि इनसे जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके।

पांकी थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। अपराधियों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, और वे इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य आपराधिक गतिविधियों का भी खुलासा होने की संभावना है। ये गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जिसने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US