29 Jul, 2024
बैदा कला से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवरिया का जत्था रवाना
admin Admin

पलामू :- सोमवार सुबह ग्राम बैदा कला से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवरियों का एक जत्था श्रद्धा और भक्ति के साथ रवाना हुआ। यह वार्षिक यात्रा हर साल सावन के महीने में आयोजित की जाती है, जिसमें कई भक्त अपने कंधों पर कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए निकलते हैं।

जत्थे की शुरुआत गांव के प्रमुख मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन के साथ हुई। गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने कांवरियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर समाजसेवी दिवाकर तिवारी ने कहा कि,  "यह यात्रा हमारे गांव की परंपरा और आस्था का प्रतीक है। हर साल हमारे गांव से कई श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं और उनके आशीर्वाद से गांव में सुख-समृद्धि बनी रहती है।"

कांवरियों ने अपने साथ जल से भरे हुए कांवर लिए हुए थे, जिसे वे बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग पर अर्पित करेंगे। यात्रा के दौरान कांवरिये "बोल बम" के जयकारे लगाते हुए और भक्ति गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। 

यात्रा में शामिल एक कांवरिया ने बताया, "यह यात्रा हमारी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। हमें बाबा बैद्यनाथ पर पूरा विश्वास है कि उनकी कृपा से हमारे जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी।"

ग्राम बैदा कला से निकला यह जत्था विभिन्न गांवों और शहरों से होते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेगा, जहाँ श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे और उनसे अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।

 बैदाकला से निकली इस कांवर यात्रा में मानआहार,सड़मा,भुसरा बैदा कला,तेलियाही, लामी पतरा टाड़  पतरा आदि गांव से लोग मौजूद थे ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US