ads
16 Jul, 2024
मुहर्रम : 9वीं का निकला जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न
admin Admin

मेदिनीनगर:- हम हुसैन वाले है, कर्बला हमारा है और इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद। हुसैन राजिअल्लाह ने इस्लाम को बचाने के लिए अपनी जिंदगी की कुर्बानी दे दी। हुसैन रजी. ने इस्लाम के लिए सर कटाना मंजूर कर लिया लेकिन सर झुकाना नहीं। उक्त बातें मुहर्रम इंतेजामियां कमिटी के जेनरल खलीफा जीशान खान ने कही। 
जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर समेत पूरे पलामू गाँव गाँव में अलम के साथ मुहर्रम का 9वीं का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया। जुलूस में मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के जेनरल खलीफा ज़ीशान खान और अंजुमन इसलाहुल मस्लिमिन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल एवं पूरी टीम को महावीर नवयुवक दल के पूर्व जेनरल युगल किशोर  ने सम्मानित किया। वहीं, मुहर्रम कमिटी ने भी युगल किशोर समेत उनकी पूरी टीम को पगड़ी पोशी कर सम्मान दिया गया। 
जुलूस पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला से शुरू की गई, जिसके बाद शाह मुहल्ला, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर, दाल पट्टी, घाड़ा पट्टी, जैन मुदिर रोड़, पंच मुहान होते हुए छह मुहान पहुँचा। छः मुहान से चलकर महिंद्रा, शिवाला घाट होते हुए बम पटाखा मोड, घास पट्टी, कन्नी राम चौक, शाह मुहल्ला होते हुए पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला के मैदान पहुँच कर संपन्न हो गया। 
जुलूस में खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार खेल, तलवार भाला से अपना कला प्रस्तुत किया। कई खिलाड़ियों ने और भी तरीके के खेल दिखाया। 
ये कमिटी ने निकाला जुलूस

कर्बला हुसैन कमिटी, पहाड़ी मुहल्ला
नूरे हुसैन कमिटी, हुसैन नगर, पहाड़ी मुहल्ला
इब्ने अली हुसैन कमिटी, पहाड़ी मुहल्ला
इस्लामिया नौजवान हवारी कमिटी, धोबी मुहल्ला
अहले सुन्नत मदीना कमिटी, कुंड मुहल्ला
शहीदे हुसैन कमिटी, कुंड मुहल्ला

 मौके पर मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के जेनरल खलीफा जीशान खान, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल, असगर हुसैन, मो. नेयाजु, जे एम एम जिला सचिव सन्नु सिद्दीकी, ईमाम राइन, मुन्ना खान, मासूम अंसारी,  पिंटू राइन, राशिद बक्शी, सोनू खान, बंटी राइन, राजन, रौशन रिज़वान, अनवर अंसारी, जफर महबूब, तौसिफ कमर, तालिब खान, सालिक जेया समेत हजारों के तादाद में लोग उपस्थित थे।

जब मुहर्रम का जुलूस शहर के हृदय छः मुहान पर पहुची तो ट्रैफ़िक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गया। जिसको देखते ही ट्रैफ़िक प्रभारी समाल अहमद तत्परता दिखाते हुए सड़क पर उतर गए और ट्रैफ़िक को क्लियर करवाया। ट्रैफ़िक प्रभारी ने रूट क्लियर करा कर रूट को डायवर्ट करवाया, जिसके बाद सुचारु ढंग से गाड़ी का आवागमन हुआ। ट्रैफ़िक क्लियर करवा रहे एएसआई संतोष तिवारी समेत कई पुलिस के जवान सक्रिय रहें।

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US