ads
23 May, 2024
पद पर हूं ना हूं काम करती रहूंगी :– अरुणा शंकर
admin Admin

मेदिनीनगर :– प्रथम महापौर अरुणा शंकर चिलचिलाती धूप में वार्ड नंबर 2,3,9 और 14 में दौरा कर निगम द्वारा कराई जा रहे टैंकर से पानी की सप्लाई का जायजा लिया और कहा कि पहले लगभग डेढ़ सौ टैंकर पानी की सप्लाई निगम द्वारा की जा रही थी आज से कई वार्डों में पानी की सप्लाई को बढ़ाकर निगम द्वारा 200 टैंकर कर दि गई लेकिन हर वार्ड में पानी का टैंकर इस भीषण गर्मी में पहुंचना जरूरी है कहीं कागज में ही बढ़ा कर ना छोड़ दिया जाए जिसकी निगरानी करने में आई हूं और हर वार्ड में जाऊंगी l प्रथम महापौर ने कहा जरूरत पड़ी तो मैं नगर आयुक्त से बात कर और भी पानी के टैंकर की व्यवस्था करूंगी जिससे लोगों को राहत मिल सके l प्रथम महापौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा सभी पार्षद अपने क्षेत्र में पानी बटवाने में सक्रिय नजर आए l एक सवाल के जवाब में प्रथम महापौर ने कहा जब मुझे निगम के लोगों ने नगर माता बनाया तो मेरा भी कर्तव्य होता है की सभी छोटी-छोटी चीजों का सदैव ख्याल रखूं चाहे पद पर हूं या ना हूं l ऐसे भी हिंदू संस्कृति में कहा जाता है की पानी पिलाना पुण्य का काम होता तो मैं भी कोशिश कर रही किसी का कंठ सुखा ना रहे साथ ही सबों को घर के कामकाज के लिए पानी उपलब्ध हो सके l प्रथम महापौर ने कहा महिलाओं को अत्यधिक पानी की आवश्यकता होती क्योंकि घर का हर काम पानी के बिना अधूरा होता l



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US