
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने पंजाबी ढोल बाजा के साथ चैनपुर बाजार एवं मोहल्ले का भ्रमण करते हुए सभी माताओ, बहनों, व्यवसायों एवं युवाओं को 4 तारीख सुबह 8:00 बजे हवाई अड्डे पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की सभा में आने का आमंत्रण दिया साथ ही 13 तारीख को कमल पर बटन दबाकर भारी मतों से बड़े भाई श्री बी डी राम जी को अपार मतों से जिताने की अपील की l इस आमंत्रण यात्रा में प्रथम महापौर के साथ शहर एवं चैनपुर के सैकड़ो व्यवसाययों एवं महिलाओं का हुजूम था सभी लोगों ने गर्म जोशी से प्रथम महापौर का स्वागत किया और माला पहना कर तो कहीं महिलाओं ने गले मिलकर उनका स्वागत किया l इस अवसर पर प्रथम महापौर ने कहा कि चैनपुर, शाहपुर का प्यार मुझे मायके की याद दिलाता है हर चैनपुर शाहपुर की मां मुझे मां की तरह प्यार करती भाई भाई की तरह और बहने दीदी की तरह उसी अधिकार से मैं अपने बड़े भाई बी डी राम जी के लिए अपने मायके आज वोट मांगने आई हूं l प्रथम महापौर ने कहा इस बार हमें संसद नहीं अपने बड़े भाई को पिछली बार से ज्यादा वोट दिला कर मंत्री बनाना है ताकि हमारे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो और हमारे युवा भाई, बहनों को रोजगार के कई अवसर मिल सके l प्रथम महापौर ने कहा मेरे कार्यकाल में पारित कि गई कई योजनाओ में एक जल्द चैनपुर में भी शहर के गांधी उद्यान की तरह सूर्य मंदिर तालाब का सुंदरीकरण, माताओ बहनों को छठ करने के लिए शानदार घाट बच्चों ,महिलाओं, बुजुर्गों के लिए पार्क एवं सुबह शाम टहलने के लिए ट्रैक बनने जा रहा, टेंडर हो चुका है चुनाव के बाद कार्य शुरू हो जाएगा l इस अवसर पर काशी प्रसाद कमलापुरी, विजय प्रमुख, आनंद प्रसाद, अरविंद प्रसाद, चंदू गुप्ता, विजय माल्या, प्रदीप प्रसाद, श्याम कश्यप, कृष्णा सोनी, लक्ष्मी साह, अखिलेश जी एवं चेंबर के कई सदस्य उपस्थित थे l
- VIA
- Admin

-
12 May, 2025 340
-
10 May, 2025 335
-
09 May, 2025 85
-
09 May, 2025 317
-
09 May, 2025 114
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5639
-
26 Jun, 2019 5464
-
25 Nov, 2019 5332
-
22 Jun, 2019 5090
-
25 Jun, 2019 4724
-
23 Jun, 2019 4366
FEATURED VIDEO

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

JHARKHAND

GARHWA

LATEHAR
