29 Apr, 2024
परशुराम जन्मोत्सव से पहले विकास दूबे ने संभाली युवा वाहिनी की कमान, दुबारा बने पलामू के जिलाध्यक्ष।
admin Admin

मेदिनीनगर:– राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी पलामू में अक्षय तृतीया के दिन फिर से इतिहास लिखने को बेकरार है। पिछले दशक से शुरू हुई भगवान श्री परशुराम की जयंती मनाने की परंपरा को नया स्वरूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। गांव-गांव से परशुराम वंशज युवा वाहिनी के बैनर तले भव्य एवं दिव्य श्री परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन की प्रतिक्षा में हैं, जिसे भव्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, संचालन प्रदेश सचिव आशुतोष पाण्डेय लकी, एवं विषय प्रवेश प्रवक्ता संजय मिश्रा ने कराया। आगामी कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश कमिटी के विस्तार के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने पलामू जिला की कमान दूसरी बार पूर्वडीहा निवासी विकास दूबे को सौंपी है। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से विकास दूबे को पगड़ीपोशी कर जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को प्रदेश संरक्षक भागवत मिश्रा ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं मातृशक्ति के रूप में प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता सुधा पाण्डेय ने हाथों में फरसा सौंप युवा वाहिनी को सशक्त बनाने की ताकत दी। इस दौरान पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवा वाहकों ने चुनावी माहौल की वजह से प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर शोभायात्रा स्थगित करने पर सहमति दी। परंतु पूजा पाठ विधि विधान से नया रंग, रूप एवं नये अंदाज में मनाने पर विप्र बंधुओं ने अनेकानेक सुझाव दिए। मौके पर हर घर वृक्षारोपण, हर मंदिर, शिवालयों की साफ-सफाई एवं दीपदान, जनेऊ, तिलक, शिखा की परंपरा को अपनाने, जन्मोत्सव पर विरासती वेशभूषा कुर्ता धोती पहनने, मंदिर के पुजारियों को सम्मान सहित आमंत्रित करने एवं प्रदेश कार्यालय प्रांगण में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस पावन अवसर पर युवा वाहिनी हर गांव हर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ करने का भी ऐलान किया। साथ ही आगामी दिनों में नये मुहिम का बिगुल भी फूंका। मौके पर अनिल दुबे, रमेश शुक्ला, प्रदीप दुबे, राकेश पाण्डेय, मनीष ओझा, सुशील तिवारी, अरविंद पाण्डेय, संजय उपाध्याय, धनंजय तिवारी, मुकेश तिवारी, गोरख पाठक, मुकेश पाठक, मनोज ज्वाला, शशिभूषण पाण्डेय, पंसस नवीन चौबे, शशि शंकर तिवारी, अमर मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, अर्णव, अजीत चौबे, चंदन तिवारी, बिट्टू दूबे, विक्रांत त्रिपाठी, गोपाल पाण्डेय, कृष्ण कन्हैया दुबे, संजय पाण्डेय, अमित पाण्डेय, अंकित उपाध्याय, धीरज, श्वेता तिवारी, भानू दूबे, अनुज पाण्डेय, भास्कर दूबे समेत दर्जनों युवा वाहक उपस्थित हुए।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US