
नीलांबर पीतांबरपुर: प्रखंड में बालू के अवैध खनन का खेल नहीं थम रहा है। यह कारोबार लंबे समय से फलफूल रहा है। फिर भी खनन विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अनजान बने रहते हैं। बालू माफिया चतुराई के साथ रात के अंधेरे में बालू का अवैध खनन करते हैं। सुबह पांच से छ बजे तक काम को अंजाम दिया जाता है, ताकि दिन के उजाले में उनकी करतूत लोगों की नजर से बची रहे। ग्रामीणों की मानें तो बालू का अवैध कारोबार पुलिस की शह से ही हो रहा है। प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र के अमानत नदी के सांगबार,बनुआ,शाहद,,ओरिया,झरहा आदि घाटों से अवैध बालू लोड दर्जनों ट्रैक्टर व ट्रॉलियां एक साथ निकलती हैं। रात भर खाली ट्रॉलियां बार-बार बालू घाटों की ओर जाती हैं। फिर प्रतिबंधित घाटों से बालू भरकर वापस लौटती हैं। अवैध खनन कर बालू ले जाने वाले ट्रैक्टर व ट्रॉलियों की निर्भीक होकर रात भर सड़कों पर दौड़ती है लेकिन मजाल है की इन पर खनन विभाग का कोई भी कार्रवाई हो। अवैध बालू खनन करने वाले लोग इतना निर्भीक है कि अंचल कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर चंद्रवंशी ढाबा के कैंपस में बालू का भंडारण किया जा रहा था की रात्री में हाईटेंशन लाइन में आने से अचानक आग लग गई है जबकि चालक किसी तरह अपने जान बचा कर भागा ट्रेक्टर मालीक प्रखंड क्षेत्र के बनुआ गांव के निवासी राजकुमार यादव का बताया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर में आग की लपेट इतना था की रात में दिन जैसे उजाला हो गया तथा बम फटने जैसी आवाजें आने लगी। हालांकि ट्रेक्टर मालीक ने चतुराई दिखाते हुए सुबह ट्राली लें गया उसने बाद जला हुआ इंजन भी मौके से गायब कर दिया ताकि यह मामला किसी को भी पता नहीं चल सकें वहीं गुरुवार को सुबह लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजु कुमार गुप्ता ने सांगबार से अवैध बालू लोड ट्रेक्टर को जब्त किया है। बालु इस कदर चोरी की जा रही की अब टेंडर से बनने वाली सड़कों में भी अवैध बालू से ढलाई की जा रही है। परंतु खनन विभाग के अधिकारी व पुलिस कार्रवाई करने से कतराते हैं। प्रखण्ड में एनजीटी के निर्देश का उल्लंघन किया जा रहा है।
- VIA
- Admin

-
12 May, 2025 348
-
10 May, 2025 336
-
09 May, 2025 85
-
09 May, 2025 317
-
09 May, 2025 114
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5639
-
26 Jun, 2019 5464
-
25 Nov, 2019 5332
-
22 Jun, 2019 5090
-
25 Jun, 2019 4724
-
23 Jun, 2019 4366
FEATURED VIDEO

COUNTRY

GARHWA

JHARKHAND

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU
