
लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस कार्यालय के रीडर बबन प्रसाद का सेवानिवृत्ति होने पर कार्यालय परिसर में रविवार को देर रात विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ लेस्लीगंज, पांकी एवं पाटन सर्किल इंस्पेक्टर, मनातू थाना प्रभारी तथा लेस्लीगंज थाना प्रभारी एवं थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों ने रिटायर हुए एसडीपीओ कार्यालय रीडर बबन प्रसाद को फूल ,माला ,बुके एवं उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने कहां कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है इससे सभी को गुजरना पड़ता है लेकिन अगर हम स्वस्थ तरीके से तनाव मुक्त होकर सेवानिवृत हो रहे हो तो हमारे लिए उपलब्धि है उन्होंने सेवानिवृत हो रहे रीडर पवन प्रसाद को को बेहतर तरीके से अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत को लेकर अग्रिम बधाई दी। साथी कहां की बबन प्रसाद भले ही कार्यालय से बिदा हो रहे है लेकिन ये यहाँ के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के दिलों में अमिट छाप छोड़कर जा रहे हैं। हम आशा करेंगे की आवश्यकता पड़ने पर हम सभी को ये अपना अनुभव साझा करने के साथ जरूरत पड़ने पर मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे । हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ये स्वस्थ एवं खुश रहे । वहीं पांकी सर्किल इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो ने कहा कि जो पदाधिकारी या जवान सेवा काल के दौरान अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करते हैं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्ही नामो में से एक नाम इस कार्यालय के रीडर बबन प्रसाद का भी है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। लेस्लीगंज थाना प्रभारी ने कहा कि एसडीपीओ कार्यालय रीडर अपने जीवन काल की एक लम्बी पारी की सेवा पुलिस विभाग को देकर रविवार को सेवानिवृत हुए हैं आपने अपने आप को ईमानदारी पूर्वक समर्पण भाव से पुलिस विभाग के लिए अपने समर्पित किया है और आगे भी समाज के लिए एवं अपने परिवार के लिए समर्पित रहे। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आप दीर्घायु हो। मौके पर सनातन धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष सा पत्रकार अजीत कुमार तिवारी ने रीडर बबन प्रसाद को मोमेंटो एवं शाल देकर का सम्मानित किया। इस समारोह में एसआई प्रदीप कुमार, विक्रम शिल, एएसआई अरूण कुमार बावरी, अजय कुमार ,राजकुमार चौधरी, रंजीत कुमार, गोविंद कुमार सुशील कुमार तिवारी रामनिवास उरांव नागेंद्र कुमार रवि आदि दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे।
- VIA
- Admin

-
19 Apr, 2025 69
-
19 Apr, 2025 223
-
19 Apr, 2025 316
-
19 Apr, 2025 84
-
18 Apr, 2025 156
-
17 Apr, 2025 97
-
24 Jun, 2019 5539
-
26 Jun, 2019 5365
-
25 Nov, 2019 5238
-
22 Jun, 2019 4982
-
25 Jun, 2019 4632
-
23 Jun, 2019 4271
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU
