28 Mar, 2024
रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित, टॉपर छात्रों को किया गया पुरस्कृत
admin Admin

रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में गुरुवार को आयोजित समारोह में स्कूल का वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें स्कूल के तीन टॉपर छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। समारोह का शुभारंभ विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, सेवानिवृत बीईओ सत्येंद्र नाथ चौबे, स्कूल के निदेशक साइमन मैथ्यू एस्ले ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने सभी टॉपर छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया ।‌ अपने संबोधन में कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने कहा कि कठोर परिश्रम व लगन से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है।‌ उन्होंने कहा कि संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल इस क्षेत्र में अनुशासन व संस्कारपूर्ण शिक्षा देने के लिए जाना जाता है।‌ उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बच्चों का बेहतर चरित्र निर्माण के लिए कुछ अलग हटकर कार्य करने की जरूरत बतायी। सेवानिवृत्त बीईईओ सत्येंद्र नाथ चौबे ने कहा कि कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता पिता का अहम योगदान होता है। शिक्षक केवल प्रेरक का काम करते हैं। समय का सदुपयोग कर सिकंदर बन सकते हैं। इसके लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करना होगा। विषयगत जानकारी हीं सब कुछ नहीं कदम कदम पर हमें सिखने की जरूरत है। संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक साइमन मैथ्यू एस्ले ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ हीं बेहतर तकनीकी शिक्षा देने को लेकर हमेशा प्रयासरत भी है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उन्हें शैक्षणिक टूर भी कराया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण के लिए कई एक्टिविटी शामिल किया जाता है। मौके पर साइमन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रंजीत तिवारी,सचिव रीना,प्राचार्य मोनिका एक्का,

नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, जितेन्द्र सिंह, प्रीति चौरसिया, नूतन कुजूर, संजय तिवारी, जोस्मिता लकड़ा, उषा रोनिता, संजय कुजूर, फिलिसिया तिर्की, पूनम खेस, मिताली विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, निधि कुमारी, अल्बिना एक्का, इबरार अंसारी,अफजल अंसारी,शत्रुध्न नायक,प्रतिमा विश्वकर्मा सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका,अभिभावक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US