ads
15 Feb, 2024
लावारिस हालत में नवजात बरामद, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
admin Admin

पलामू:– नीलांबर पितांबरपुर थाना क्षेत्र के सेहरा गांव में गुरुवार की सुबह पेड़ के नीचे से लावारिस हालत में नवजात शिशु मिला है. नवजात शिशु के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि नीलांबर पितांबरपुर थाना क्षेत्र के सेहरा गांव में गुरुवार सुबह खेत में काम करने के दौरान लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. तब वहां पहुंचने पर लोगों ने देखा कि कपड़े में लपेटा नवजात बच्ची को किसी ने छोड़ दिया है. इस खबर की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद सेहरा गांव के ही निःसंतान दंपति कृष्ण साव तथा चिंता देवी ने बच्ची के पालन पोषण की जिम्मेवारी लेते हुए उसे अपना लिया है। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल में रखा गया है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US