ads
24 Dec, 2023
होटल क्राउन प्लाजा नये साल पर ग्राहकों को दे रहा है ये तोहफा...
admin Admin

मेदीनीनगर:– नए वर्ष के इस शुभ अवसर पर, होटल क्राउन प्लाजा में आप खास छूट का लाभ उठा सकते हैं, ना केवल होटल के रूम में, बल्कि उनके विशेष रेस्ट्रो सैफरोन में भी अनगिनत स्वादिष्ट व्यंजनों पर आपको भारी छूट दिया जा रहा है। लजीज भोजन का आनंद उठाएं और नए वर्ष की शुरुआत को होटल क्राउन प्लाजा के साथ खास बनाएं । 

क्राउन प्लाजा के एम.डी नागेंद्र बाबू सिंह ने बताया कि नए वर्ष, तुलसी पूजा , क्रिसमस डे, मकर संक्रांति, समेत तमाम त्योहारों के शुभ अवसर पर 999 के बिल पर 10% और 1999 से ज्यादा के बिल पर 20% की भारी छूट के साथ चीज खाखरा स्टाटर बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्राउन प्लाजा होटल में रूम बुकिंग पर भी 20% की भारी छूट दी जा रही है। वहीं प्रिंस कुमार ने बताया कि आने वाले महीने में बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी ,समेत तमाम पार्टीज के लिए सजावट निशुल्क उपलब्ध है। वहीं दूसरे ऑफर में बर्थडे पार्टी की बुकिंग पर महज 50% शुल्क पर केक और डेकोरेशन समेत साउंड भी उपलब्ध कराया जा रहा है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US