24 Dec, 2023
गरीबों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम: आईजी
admin Admin

चेयरमैन संजीव ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 मेदिनीनगर :–रविवार को झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य सह गंगा हास्पिटल के चेयरमैन संजीव तिवारी ने अपने पिता स्वर्गीय कामेश्वर तिवारी व माता गंगा देवी के पुण्यतिथि पर पाकी रोड रेड़मा में स्थित गंगा हास्पिटल में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का उदघाटन पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में डॉ अजय सिंह, डॉ अमिता, डॉ राजेश मालवा, डॉ अतुल प्रकाश, डॉ संतोष कुमार ने मरीजों का स्वास्थ्य किया। आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है।शिविर का आयोजन कर गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का जो संजीव तिवारी ने काम किया है वह सिर्फ सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है। आज जब लोग अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में भेज दें रहें वैसे समय में अपने माता-पिता के स्मृति में इस तरह का आयोजन कर संजीव तिवारी ने समाज को बड़ा संदेश देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस भी पलामू के लोगों को अमन चैन के साथ रहने के साथ साथ गरीब असहायों को जरूरत के अनुसार उनकी सेवा करने के लिए निरंतर सक्रियता के साथ काम कर रही है। चेयरमैन संजीव तिवारी ने कहा कि गंगा हास्पिटल एवं कामेश्वर अवध इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना उन्होंने व्यवसाय नहीं बल्कि सेवा भावना के उद्देश्य से किया है। उनका परिवार शुरू से गरीब असहायों की मदद करते रहीं उस परंपरा को वह आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा वह अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलते हुए गरीबों की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। पलामू में कोई गरीब का बेटा बेटी अशिक्षित न रहे कोई गरीब पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहे वैसे गरीबों लिए वह चौबीस घंटे सहयोग के लिए तैयार है। कोई भी गरीब भूखे व ठंढ से नहीं मरेगा और न ही कोई गरीब का बेटा बेटी अशिक्षित रहेगा। पलामू में जो लोग अस्पताल व स्कूल को लूट का केंद्र बनाकर रखें हुए हैं वैसे लोगों को पलामू की जनता बहुत जल्द ही सबक सिखाएगी।

इस मौके पर झामुमो ने सुनील तिवारी, सुरज कुमार, पप्पु साव,आर्क अरूणीश,विजय दुबे,चंदा देवी, मुकेश सिंह, आलोक सिन्हा, गौरव सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US