20 Dec, 2023
मेदिनीनगर के छात्र का आईआईटी रोपड़ में पीएचडी के लिए हुआ चयन
admin Admin

मेदिनीनगर:– पड़वा प्रखंड के सखुआ गांव निवासी शिक्षक कमलनाथ तिवारी के पुत्र अमिताभ त्रिपाठी का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)रोपड़ में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग अंतर्गत कंप्यूटर विजन विषय में पीएचडी के लिए हुआ है

अमिताभ के पिता प्रधानाध्यापक हैं और माता गृहणी है उनका का परिवार वर्तमान में न्यू एरिया हमीदगंज में रहता है परिवार में माता-पिता के अलावा उनके दो छोटे भाई हैं जिसमें दूसरा भाई अमितेश त्रिपाठी भी इंजीनियरिंग में एनआईटी कुरूक्षेत्र से एम.टेक करके एक बड़ी कंपनी में कार्यरत है जबकि छोटा भाई अभिनव त्रिपाठी बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। परिवार वालों ने बताया की अमिताभ और उनके दोनों भाइयों की पढ़ाई शुरुआत में दसवीं तक हमीदगंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से हुई जबकि 12वीं की पढ़ाई एम. के.डी.ए.वी डालटनगंज से हुई,

उसके बाद उच्च शिक्षा बीटेक हेतु उन्होंने एस.आई.आर टी भोपाल का रुख किया वही 2020 में गेट क्वालीफाई करने के बाद एमटेक एनआईटी जालंधर से किया और फिलहाल बेंगलुरु के स्मार्टसाक कंपनी में कार्यरत हैं

उनके माता-पिता ने बताया कि बचपन से ही उनका उद्देश्य इंजीनियरिंग क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर कार्य करना था साथ उनके बचपन के सहपाठी रहे उमेश ने बताया कि अमिताभ बचपन से ही मेधावी थे और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनका शुरू से रुझान रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार समेत उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US