ads
18 Dec, 2023
पलामू के मुख्य डाकघर में सीबीआई की रेड
admin Admin

पलामू : डाल्टनगंज मुख्य डाकघर में सीबीआई ने छापेमारी की. इस दौरान वहां कार्यरत पोस्टल असिस्टेंट संजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।जीडीएस यानी ग्रामीण डाक सेवा में नियुक्ति के लिए पोस्टल असिस्टेंट ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, शिकायतकर्ता ने सीबीआई की विजलेंस टीम से शिकायत किया था । सीबीआई ने उसे 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लंबे अरसे के बाद पलामू में सेंट्रल विभाग में सीबीआई की छापेमारी हुई है, बताया जा रहा है कि छापेमारी में करीब आधा दर्जन सीबीआई के पदाधिकारी शामिल थे। संजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है । पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इधर संजय कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है, लंबे समय से डाल्टनगंज मुख्य डाकघर में तैनात संजय कुमार कई पदों को संभाल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद सभी बिंदुओं पर जांच शुरू की जा रही है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US