ads
14 Dec, 2023
निगम अलाव की व्यवस्था तुरंत करें :– अरुणा शंकर
admin Admin

मेदीनीनगर:– प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने आज चैनपुर टैक्सी स्टैंड, चैनपुर बाजार, शाहपुर विवेकानंद चौक, डाल्टनगंज स्टेशन के सामने एवं छह मुहान के समीप अपने निजी खर्चे से अलाव की व्यवस्था करते हुए कड़ाके की ठंड में रात्रि 10:00 बजे खुद भ्रमण करने निकली l प्रथम महापौर ने कहा हर वर्ष प्रशासन एवं निगम के तरफ से इस समय तक अलाव की व्यवस्था कर दि जाती थी परंतु इस वर्ष विलंब हो रहा और ठंड बढ़ते जा रही इसी को देखते हुए मैं अपनी ओर से अलाव की व्यवस्था कराई ताकि गांव से आए राहगीरों, भीख मांगने वाले गरीब गुरबा तथा घर के अभाव में झोपड़ी एवं स्टेशन पर सोने वाले लोग अलाव की गर्मी से अपनी कड़ाके की ठंड भरी रात काट सके l

प्रथम महापौर ने कहा कल कुछ जगह और भी अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी और यह व्यवस्था तब तक करूंगी जब तक प्रशासन या निगम अलाव की व्यवस्था नहीं कर देता l प्रथम महापौर ने सभी सामाजिक संस्थानो से और खासकर माननीय पूर्व पार्षदों से अनुरोध की है अपने-अपने वार्ड में जब तक निगम अलाव की व्यवस्था नहीं करता तब तक अपने निजी खर्चे से अलाव की व्यवस्था करें क्योंकि गरीबों का इस कड़ाके की ठंड से बचाव का अलाव एकमात्र उपाय है l प्रथम महापौर ने प्रशासन से भी अनुरोध किया है यथाशीघ्र हर चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए l



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US