ads
11 Dec, 2023
आंतरिक मुल्याकंन परीक्षा में छात्रों से कॉपी मंगवाना गंभीर मामला: अभिषेक
admin Admin

मेदिनीनगर: आपसू अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में आपसू का एक प्रतिनिधिमंडल जनता शिवरात्रि महाविद्यालय, मेदिनीनगर के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस के पांडेय से मिला और आंतरिक मुल्याकंन परीक्षा में विद्यार्थियों से घर से कॉपी मंगाए जाने पर घोर आपत्ति दर्ज की और कहा की यह छात्रों का शोषण है जो किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं है। श्री मिश्रा ने कहा की विद्यार्थी नामांकन शुल्क परीक्षा शुल्क पुरे देते हैं तो आंतरिक मुल्याकंन परीक्षा के लिए कॉपी उन्हे न उपलब्ध कराना मानसिक और आर्थिक शोषण है आपसू यह बर्दाश्त नहीं करेगी । मौके पर आपसू जिला अध्यक्ष राजीव रंजन, राहुल दुबे,चंदन सिंह आदि मौजूद थे ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US