ads
03 Dec, 2023
जयंती पर शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला को पूर्व सैनिक परिषद के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई
admin Admin

मेदिनीनगर:– शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला की जयंती पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के द्वारा उनके सिंगरा स्थित स्मारक स्थल पर जाकर अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र के नेतृत्व में शहिद के प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि पुलवामा हमले व बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर राजस्थान के श्रीगंगानगर चल रहे आपरेशन जाफरान में घातक प्लाटून कमांडर के रूप में तैनाती की गई थी। यहां उन्होंने अपने तीन साथियों की जान बचाने में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान न्योछावर कर दिया था। उनकी त्याग और बलिदान युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अन्य कई सदस्यों की सहभागिता रही।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US