ads
11 Nov, 2023
अविनाश देव ने सीएम से मिलकर दिवाली की बधाई दिया
admin Admin

राजधानी रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह झामुमो के वरिष्ठ नेता अविनाश देव ने राज्य के यशश्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें मिट्टी से बने दीये भेंट करते हुए दिवाली की बधाई दिया ।

 

यशश्वी मुख्यमंत्री से मिलने के पश्चात अविनाश देव ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी मिट्टी के दीये से बेहद प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा की दिए सहित मिट्टी के अनेक कार्यों में संलग्न सभी लोगों के बेहतरी के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है । 

मौके पर अविनाश देव ने कहा कि हम सभी को भी यह प्रयास करना चाहिए की दिवाली सहित अनेक पर्वो में आस पास के कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तु खरीदे ताकि उनके घर भी खुशियों से भर सके।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US